Ira khan marriage आमिर खान की बेटी आइरा खान की शादी 3 जनवरी 2024 को :

आमिर खान की बेटी आइरा खान की शादी (ira khan marriage) इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में आइरा खान और नुपुर शिखरे की प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हुई थी। 3 जनवरी 2024 को ira khan शादी करने जा रही हैं। फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे के साथ आइरा खान की शादी (ira khan marriage) हो रही है। इस शादी में परिवार के सदस्य के साथ – साथ कुछ खास गेस्ट को भी न्योता भेजा गया है। आमिर खान मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाते हैं तो उनकी बेटी आइरा खान की शादी (ira khan marriage) भी परफेक्ट होने की उम्मीद है।

JOIN TAZZA HEADLINES

आइरा खान की शादी (ira khan marriage) के बारे में खास जानकारी :

Ira Khan Wedding

आमिर खान और उनकी पूर्व पत्नी रीना दत्ता की बेटी है आयरा खान। 3 जनवरी 2024 को अपने मंगेतर नुपुर शिखरे के साथ आयरा खान शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हाल ही में आइरा खान ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर नई फोटो शेयर की है जिसमें दोनों कपल काफी रोमांटिक नजर आए ।

आइरा खान और नुपुर शिखरे की लव लाइफ की शुरुआत :

Ira khan with her husband

आइरा खान और नुपुर शिखरे की लव लाइफ काफी मजेदार है । दोनों की मुलाकात उस समय हुई जब covid -19 पुरे पिक पर थी । उस समय सभी जगह lockdown लगी हुई थी । 2020 में COVID-19 लॉकडाउन के दौरान आयरा खान अपने पिता आमिर खान के साथ घर चली गई हुई थी। उसी दौरान नुपुर शिखरे फिटनेस ट्रेनर के तौर पर आमिर खान के घर आते थे। इसी तरह हर रोज दोनों की मुलाकात होती रहती थी ।

इसी बीच दोनों में दोस्ती हो गई । दोनों का दोस्ती परवान चढ़ा और बाद में दोनों के बीच प्यार हो गया । और अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहें हैं । 3 जनवरी 2024 को दोनों की शादी होगी । कहा जा रहा है की शादी के तुरन्त बाद आमिर खान वेडिंग का रिसेप्शन भी होस्ट करेंगे। 13 जनवरी 2024 को आइरा खान और नुपुर शिखरे की रिसेप्शन होगा, जिसमें कयास लगाया जा रहा है की पूरा बॉलीवुड इसमें शामिल हो सकता है।

आमिर खान के बारे में कुछ खास जानकारी :

आमिर खान , स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद के वंशज हैं। बॉलीवुड में भी के आमिर खान के खानदान सबसे बड़े खानदानों में से एक है। आमिर के पिता का नाम ताहिर हुसैन है जो बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर्स में से एक थे। आमिर के पिता ताहिर हुसैन पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के संबंधी थे।जाकिर हुसैन सात भाई थे । उन्हीं में से एक भाई के बंशज आमिर खान हैं।

Follow on Google News

1 thought on “Ira khan marriage आमिर खान की बेटी आइरा खान की शादी 3 जनवरी 2024 को :”

Leave a Comment