BSSC CGL 4 Notification 2024 की तैयारी अंतिम चरण में:

बिहार सचिवालय असिस्टेंट सहायक प्रशाखा पदाधिकारी की परीक्षा BPSC से कराये जाने की संभावना का हुआ अंत, BSSC CGL 4 से ही भरे जायेंगे पद।

JOIN TAZZA HEADLINES

बिहार सरकार जल्द हि चतुर्थ संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा का नोटिफिकेशन निकालने जा रही है। BSSC CGL 4 के लिए बिहार सरकार ने कमर कस ली है । मुख्य सचिव ने रिक्तयों की रिपोर्ट मांगी है ।

BSSC CGL 4 का तैयारी जोरो पर :

05 जनवरी 2024 को मुख्य सचिव ने संयुक्त स्नातक स्तरीय चतुर्थ परीक्षा के संबंध में सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माधयम से बैठक की अध्यक्षता की।

इस बैठक में बहुत से मह्त्वपूर्ण मुद्दों पर बात हुई। मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने संयुक्त स्नातक स्तरीय चतुर्थ परीक्षा के लिए सभी विभागों के सचिव को अपने – अपने विभागों की रिक्तयाँ जल्द से जल्द भेजने का निर्देश दिया है ।

मुख्य ने यह भी कहा है की चतुर्थ संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए इसे गंभीरता से लें । बैठक में मुख्य सचिव ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग से भी BSSC CGL 4 के तैयारी के बारे में जानकारी ली ।

बैठक के बाद बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने चतुर्थ संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए तैयारी तेज कर दिया है । इस बैठक के बाद सम्भावना जताया जा रहा है की मई के अंतिम सप्ताह तक BSSC CGL 4 Notification 2024 आ जाएगी । RTI से भी पता चला है की बिहार कर्मचारी चयन आयोग BSSC CGL 4 के परीक्षा की तैयारी में लग चुकी है।

BSSC CGL 4 विलम्ब होने का कारण :

ऐसा बताया जा रहा है की जनवरी के अंतिम सप्ताह तक BSSC CGL 4 की नोटिफिकेशन आ जाने की पूरी सम्भावना थी । लेकिन 05 जनवरी 2024 को मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने BSSC CGL 4 के संबंध में सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माधयम से बैठक की ।

बिहार सरकार के द्वारा आरक्षण नियमावली में बदलाव हो जाने के कारण BSSC CGL 4 में उसी पैटर्न पर परीक्षा लिया जायेगा । बैठक में यह निर्णय लिया गया की नई नियमावली के तहत आरक्षण लागु करने में कुछ समय लग सकता है । अतः कुछ समय BSSC CGL 4 में विलम्ब हो सकता है । इसी कारण संभावना है की मई के अंतिम सप्ताह और मार्च के प्रथम सप्ताह तक BSSC CGL 4 की Notification आ जाएगी ।

इससे पहले सामान्य प्रशासन विभाग ने चतुर्थ संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए सभी जिलों तथा सभी विभागों से रिक्त पदों की जानकारी मांगी थी । इसके लिए सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सभी जिलाधिकारियों को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया था की जल्द से जल्द रिक्त पदों की जानकारी दें । लेकिन अभी भी बहुत सारे विभाग के द्वारा अभी तक रिक्तयों की अधियाचना अभी तक नहीं भेजी गई है ।

बिहार आरक्षण नई नियमावली :

बिहार आरक्षण नई नियमावली के तहत अब बिहार के सभी परीक्षा में इस तरह का रहेगा प्रावधान

EBC25
BC18
SC20
ST2
EWS10

बिहार सचिवालय असिस्टेंट सहायक प्रशाखा पदाधिकारी की परीक्षा BSSC ही कराएगा :

जैसा की आपलोग जानते हैं की बिहार सचिवालय संवर्ग के सहायक का पदनाम बदलकर सहायक प्रशाखा पदाधिकारी कर दिया गया है । बिहार सचिवालय सेवा संघ ने 26-12-2023 को प्रधान सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना को पत्र लिखा था की बिहार सचिवालय सेवा संवर्ग के मूल कोटि के पद सहायक प्रशाखा पदाधिकारी की नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के माधयम से कराया जाय ।

लेकिन 05 जनवरी 2024 को मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने जो सभी प्रधान सचिव और बिहार कर्मचारी चयन आयोग के साथ जो बैठक की थी उससे साफ हो गया की बिहार चतुर्थ संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा से ही बिहार सचिवालय असिस्टेंट सहायक प्रशाखा पदाधिकारी का पद भरा जायेगा।

बिहार सचिवालय में खाली पदों की संख्या :

बिहार सचिवालय में खली सभी पदों की संख्या यहाँ विस्तार से दिया गया है। जिसमे से कुछ पद प्रमोशन से भरे जायेंगे और कुछ पदों पर डायरेक्ट वहाली होगी।

बिहार सचिवालय में खाली पदों की संख्या
Age Calculator

नई अपडेट के लिए BSSC की official website जरूर visit करें

Follow on Google News