BPSC school teacher exam phase 2 से पहले जान लें जरूरी बात :

BPSC chairman Atul Prasad ने बताया है कि BPSC school teacher exam phase 2 से पहले क्या क्या सावधानी बरतनी है।

BPSC school teacher exam phase 2.0 शुरू होने जा रहा है । परीक्षा से पहले क्या-क्या सावधानी बरतनी है इसके बारे में अतुल प्रसाद ने बताया की हर परीक्षा के भांति इस परीक्षा में भी परीक्षा सेंटर एक घंटा पहले बंद हो जाएगी इस बार एग्जाम सेंटर पर एंट्री के समय बायोमेट्रिक के वेरिफिकेशन ज्यादा स्ट्रिक्ट होने की संभावना है ऐसा अतुल प्रसाद जी ने बताया । BPSC का प्रयास है कि अगर कोई भी इस बार सेटिंग करना चाहता है या कोई मुन्ना भाई है तो वह पहले ही पकड़ा जाए। प्रवेश के समय ही बायोमेट्रिक काफी सतर्कता पूर्ण से चेक की जाएगी। सावधानीपूर्वक बायोमेट्रिक चेक करी जाएगी इसलिए ज्यादा समय लगने की संभावना है । बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वह समय से पहले ही सेंटर पर पहुंच जाए। अध्यक्ष ने यह भी बताया कि पिछले बार कैंडिडेट ने बहुत सारी गलतियां की थी । जैसे कि रोल नंबर की गलती ।कभी-कभी अभ्यर्थी यह गलती कर देते हैं कि रोल नंबर रंगते समय एक नंबर छोड़ देते हैं या फिर उसके जगह पर दूसरे नंबर कलर कर देते हैं तो रोल नम्बर कलर करते समय यह सावधानी बरतने की जरूरत है । पहले परीक्षा में बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ा था तो इस बार बीपीएससी अध्यक्ष ने इसका एक सॉल्यूशन निकाल लिया है। परीक्षा में एडमिट कार्ड पर ही रोल नंबर कलर करने के लिए दिया गया है ताकि रोल नंबर कलर करने में स्टूडेंट गलती ना करें। अध्यक्ष ने यह भी बताया कि परीक्षा में लोग तनाव में आकर गलतियां कर देते हैं इसलिए अभ्यर्थी को सलाह दी है कि वह घर में ही ठंडे दिमाग से एडमिट कार्ड में अच्छे से रोल नंबर कलर कर लें उसके बाद वही रोल नंबर कलर किया हुआ एडमिट कार्ड एग्जामिनेशन हॉल में लेकर आए और इस गोला के अनुसार ही एग्जामिनेशन हॉल में कलर करें। इस प्रकार कलर करने में एग्जामिनेशन हॉल में गलती कम होगा। BPSC TRE 2 Admit Card

JOIN TAZZA HEADLINES

Subject combination :

अतुल प्रसाद सर ने बताया कि पिछले बार BPSC School teacher exam में में बहुत से कैंडिडेट गलतियां की है ।सब्जेक्ट कांबिनेशन में कैंडिडेट ऐसा गलती करते हैं कि subject combination में दो से ज्यादा कॉन्बिनेशन चुन लेते हैं। बीपीएससी चेयरमैन ने आगे बताया कि कई स्टूडेंट ऐसे थे जो हिंदी बांग्ला उर्दू सारे सब्जेक्ट सेलेक्ट कर लिए थे । जिसे पता लगाने में काफी कठिनाई हुई कि उसका सही सब्जेक्ट कांबिनेशन क्या है । इस बात को ध्यान में रखकर इस बार बीपीएससी ने यह बताया है कि सब्जेक्ट कांबिनेशन आप घर पर ही चुन करके आएंगे और इस बार एग्जाम में वह नहीं पूछेंगे कि आपका सब्जेक्ट कांबिनेशन क्या है। परीक्षा सेंटर पर गलती करने के गुंजाइश न रहे इसके लिए अध्यक्ष ने आगे बताया कि इस बार एडमिट कार्ड पर सब्जेक्ट कांबिनेशन अंकित रहेगा ताकि अगर अभ्यर्थी अपना subject combination भूल भी जाए तो उसे यह देखने में सहूलियत हो कि उसका सब्जेक्ट कांबिनेशन क्या था क्योंकि बीपीएससी का जो पेपर होगा उसमें सारे सब्जेक्ट रहेंगे तो अभ्यर्थियों को यह सावधानी बरतनी होगी कि वह अपने सब्जेक्ट कांबिनेशन का ही आंसर OMR में दें।

Question Sequence का रखें खयाल :

बीपीएससी अध्यक्ष ने एक जरूरी बात बताई कि अगर आपका सब्जेक्ट कांबिनेशन इतिहास और पॉलिटिकल साइंस है या फिर और भी कोई कांबिनेशन है तो पहले आप first subject combination का उत्तर देंगे। उसके बाद जो भी कांबिनेशन सब्जेक्ट है उसका उत्तर देंगे। अगर इतिहास और पॉलिटिकल साइंस है तो पहले आपको इतिहास के 40 question करने होंगे और बाद में पॉलिटिकल साइंस के 40 क्वेश्चन करने होंगे। download admit card

2 thoughts on “BPSC school teacher exam phase 2 से पहले जान लें जरूरी बात :”

Leave a Comment