Top ten AI tools in 2024 जो आपकी जिंदगी आसान बना सकती है

दस सबसे अच्छा AI Tools :

Ai market share

आजकल की तेज़ तकनीकी प्रगति के दौर में, Top ten AI tools ने हमारे जीवन को बहुत आसान और सुगम बना दिया है। A.I ने हर क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका बना ली है । आज लगभग 77% डिवाइसेज A.I पर आधारित है। यह पढ़कर यकीन नहीं होगा कि आजकल केवल 34 पर्सेंट लोग को यह पता है कि वह AI का उपयोग कर रहे हैं। A.I लोगों के जिंदगी में इस तरह से आ चुका है कि अधिकतर लोगों को पता ही नहीं होता है कि वह A.I का उपयोग कर रहा है। यही कारण है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मार्केट काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। 2025 तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मार्केट 190.61 बिलीयन USD होने वाला है।

JOIN TAZZA HEADLINES

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बहुत सारे लोगों को फायदा हो रहा है इसीलिए सारे अच्छे A.I tools महंगे होते जा रहे हैं। यहाँ पर आपको Top ten AI tools के बारे में जानकारी मिलेगी जो या तो फ्री हैं या फिर फ्री प्लान में भी आपका काम चल जाएगा। इन टूल्स के बारे में अभी ज्यादा लोगों को पता नहीं है। यहां पर आप सबसे लेटेस्ट और यूनिक टूल्स के बारे में जानेंगे। महत्वपूर्ण बात यह की कई महंगी A.I टूल्स का अल्टरनेटिव आपको यहां पर बताएंगे जो उनसे भी अच्छे वर्क करते हैं। सभी टूल्स ट्रायल एंड टेस्टेड है तो इसका उपयोग करके आप अपना जिंदगी आसान बना सकते हैं।

तो ये हैं Top ten AI tools :

The no. 1 AI tool of the Top ten AI tools is Lexica. art :

lexica

गूगल पर जाकर lexica.art सर्च करेंगे तो यह टूल्स आपको मिल जाएगा। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस art generator है। लेक्सिका आर्ट सब कुछ का इमेज बन सकता है जो आप इमेजिन कर सकते हो। यहां आपको अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करना रहता है। यहां पर आप कोई भी प्रॉन्प्ट डाल सकते हैं जैसा आपको छवि क्रिएट करना है। प्रॉन्प्ट के अनुसार यहां पर एक नई छवि जनरेट हो जाती है। यहां पर आप एक रेफरेंस इमेज भी अपलोड कर सकते हैं और उसके अनुसार आप नया इमेज भी जनरेट कर सकते हैं। कई सारे सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर इस टूल्स को इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम पोस्ट और थंबनेल तैयार करते हैं। AI video बनाकर अपलोड किया जा रहा है। स्टूडेंट भी अपने प्रेजेंटेशंस को अच्छा बनाने के लिए इस टूल का उपयोग कर सकते हैं।

No. 2 AI tools of Top ten AI tools is SUPERMEME :

supermeme.ai

Memes बनाने का लत पूरी दुनिया को लग चुकी है। 120000 memes प्रतिदिन बनाए जा रहे हैं। Supermemes एक अमेजिंग AI Tools है जो टेक्स्ट को memes में कन्वर्ट कर देता है। इसमें सिर्फ आपको टेक्स्ट टाइप करना है और वह उसे एक मेंस में कन्वर्ट कर देगा।

No. 3 AI tools of the Top ten AI tools is Muber.com :

muber

यह एक ऐसा टूल है जिसे आप पर्सनल मस्ती के लिए तो उपयोग कर ही सकते हो इसके अलावा आप इसका उपयोग प्रोफेशनल तरीके से भी कर सकते हैं। यह म्यूजिक जेनरेटर टूल है। इसे कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया एडवरटाइजर्स भी उपयोग कर सकते हैं। यूट्यूब वीडियो के लिए इंट्रो और आउटर म्यूजिक तथा रील्स के लिए म्यूजिक आप क्रिएट कर सकते हैं। इसके अलावा प्रेजेंटेशन के लिए तथा एक्सपेरिमेंट के लिए म्यूजिक बना सकते हैं। यहां पर आप अपना एक प्रॉन्प्ट भी डाल सकते हैं और उसके हिसाब से वह आपको म्यूजिक बनाकर दे देगा।

No. 4 AI tools of Top ten AI tools is Replicate.com :

image restore करने के लिए कई वेबसाइट उपलब्ध है ।

पर क्या आपने कोई ऐसा वेबसाइट देखा है जो सिंगल वेबसाइट पर ही मल्टीप्ल इमेज रेस्टोरेशन फीचर्स उपलब्ध कराता है। Replicate.com सबसे ज्यादा फेमस है इमेज रेस्टोरेशन के लिए। यहां पर आप बहुत सारे मॉडल को उपयोग करके आप अपने फोटो को रिस्टोर कर सकते हो और उसकी क्वालिटी भी बहुत अच्छी होती है।

No. 5 AI tools of Top ten AI tools is Nvidia Canvas :

हम सबके मन में बहुत तरह के विभिन्न विचार आते हैं कि कोई ऐसा इमेज ड्रॉ किया जाए जो की दिखने में अच्छा लगे तो यहां पर यह ऐसा ही टूल है जो आप अपने कल्पना के अनुसार बना सकते हो।

navidia canvas

इस तस्वीर में आप देख सकते हो कि एक इमेज को ड्रॉ किया गया और उसके बगल में एक रियलिस्टिक इमेज बना हुआ है। इसी तरह के इमेज आप यहां पर बना सकते हो। यहां पर आप Bookmark, gift paper, photos, poster, Instagram and you tube के लिए बहुत तरीके के इमेज आप बना सकते हैं।

No. 6 AI tools of Top ten AI tools is Kaiber :

यह टूल इमेज को A.I वीडियो में कन्वर्ट करता है। यहां पर आपको अपनी तस्वीर अपलोड करनी होती है और यह टूल उसको एक वीडियो में कन्वर्ट करके देता है। यहां पर बस आपको प्रॉन्प्ट देना है कि आप वीडियो में क्या चाहते हो । जो आप वीडियो में चाहते हो आपको यहां पर लिखना होता है और वैसा एक वीडियो क्रिएट हो जाएगा।

No. 7 AI tools of the Top ten AI tools is Descript.com :

इस टूल के मदद से आप अपने खुद के आवाज का मिमिक्री कर सकते हो। इसे करने के लिए बस आपको 10 मिनट तक अपनी आवाज रिकॉर्ड करनी होती है ।उसके बाद यह आपकी आवाज का एक clone तैयार कर लेता है और उसके बाद आप फिर अपनी आवाज में कुछ भी क्रिएट कर सकते हो। एक बार clone तैयार हो जाने के बाद फिर आप कुछ भी टाइप करो वह आपकी आवाज में ऑडियो क्रिएट करके देगा। AI टूल्स की सहायता से आप कई चीजों को कर सकते हो जैसे इंस्टाग्राम रिल्स तथा यूट्यूब के लिए वॉइस ओवर इत्यादि।

No. 8 AI tools of the Top ten AI tools is Lumalabs.ai :

इस टूल के मदद से आप किसी भी चीज का 3D इमेज कैप्चर कर सकते हो। आपको बस गूगल पर लामा लैब सर्च करना है और अपने गूगल अकाउंट कैसे लॉगिन हो जाना है। इसके बाद एक वीडियो रिकॉर्डिंग लेनी है जिसको आप 3D में कन्वर्ट करना चाहते हो। इसमें यह ध्यान रखना जरूरी है कि आप उसे डिफरेंट एंगल से सूट करो। इसके बाद आप इस वीडियो को अपलोड करो और यह आपको 3D पिक्चर में कन्वर्ट करके दे देगा।

No. 9 AI tools of Top ten AI tools is Uberduck :

अगर आपको रैपिंग और सिंगिंग का शौक है तो यह टूल आपके लिए बहुत ही लाभदायक है। अगर आप कुछ लिरिक्स लिखें हैं और टेस्ट करना चाहते हैं कि फाइनल आउटकम कैसा आएगा तो एक्सपेरिमेंट के लिए यह एक बेस्ट टूल है। आपको बस uberduck के वेबसाइट पर जाना और जीमेल अकाउंट से साइन इन कर लेना है और यहां आपको अपना अपना लिरिक्स टाइप करना है।

No. 10 AI tools of Top ten AI tools is ChatGpt open AI :

सभी को पता है ChatGpt कितना पॉपुलर टूल्स है। यहां पर आपको हम दो प्लगिंस बताएंगे जिनके बारे में किन्ही को नहीं पता है। पहला है summary with ChatGpt। यह क्रोम एक्सटेंशन की तरह वर्क करता है और किसी भी वीडियो से उसका आप सारांश जान सकते हैं। यह स्टूडेंट के लिए बहुत ही लाभदायक है। जिसे सारांश जानना हो तो वह तुरंत में किसी भी वीडियो का सारांश जान सकता है। दूसरा एक्सटेंशन है AIPRM for ChatGpt। यह आपको ChatGpt में कई सारे प्रॉन्प्ट उपलब्ध कराता है जिसका उपयोग करके आप बहुत सारा प्रॉन्प्ट दे सकते हो।

Top ten AI tools
Top ten AI tools
Follow on Google News

Leave a Comment